उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुयाल नदी में मृत पाई गईं संरक्षित प्रजाति की सैकड़ों मछलियां - Fishes of the protected species found dead

अल्मोड़ा की सुयाल नदी में सैकड़ों की संख्या में संरक्षित प्रजाति की मछलियां मृत पाई गई हैं. इतनी संख्या में एक साथ मछलियों के मरे होने से लोग हैरान हैं.

500 fish found dead in Suyal river of Almora
अल्मोड़ा की सुयाल नदी में मृत पाई गई 500 मछलियां

By

Published : Dec 24, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 5:44 PM IST

अल्मोड़ा:विश्वनाथ घाट के सामने सुयाल नदी में सैकड़ों की संख्या में संरक्षित प्रजाति की महाशीर मछलियां मृत मिली हैं. एक साथ इतनी अधिक संख्या में मछलियों के मरने से लोग हैरत में हैं. स्थानीय लोगों से सूचना पर पुलिस व मत्स्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पानी का सैम्पल ले लिया गया है. प्रशासन व मत्स्य विभाग जांच में जुट गया है.

सुयाल नदी में मछलियों के मरने पर रहस्य.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों को विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी में सैकड़ों की संख्या में नदी के अंदर मछलियां मरी हुई दिखीं. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर एनटीडी व धारानौला चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई. इतनी संख्या में एक साथ मछलियों के मरे होने से लोग हैरान हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

स्थानीय लोग अराजक तत्वों द्वारा नदी के पानी में केमिकल या फिर जहरीला पदार्थ मिलाने का अंदेशा जता रहे हैं. हालांकि, मछलियों के मरने के स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल सके हैं. उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा की निर्देश पर मत्स्य विभाग के अधिकारी गुरुवार यानि आज सुबह घटनास्थल पहुंचे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मछलियों के मरने का कारण ऑक्सीजन की कमी लग रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के लिए पानी का सैंपल ले लिया गया है, जिसे शीत जल मत्स्यिकी अनुसंधान केंद्र भीमताल भेजा जाएगा. एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि नदी के अंदर 500 के लगभग महाशीर मछलियां मृत पाई गई हैं.

Last Updated : Dec 24, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details