अल्मोड़ा:विश्वनाथ घाट के सामने सुयाल नदी में सैकड़ों की संख्या में संरक्षित प्रजाति की महाशीर मछलियां मृत मिली हैं. एक साथ इतनी अधिक संख्या में मछलियों के मरने से लोग हैरत में हैं. स्थानीय लोगों से सूचना पर पुलिस व मत्स्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पानी का सैम्पल ले लिया गया है. प्रशासन व मत्स्य विभाग जांच में जुट गया है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों को विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी में सैकड़ों की संख्या में नदी के अंदर मछलियां मरी हुई दिखीं. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर एनटीडी व धारानौला चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची. देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई. इतनी संख्या में एक साथ मछलियों के मरे होने से लोग हैरान हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर