अल्मोड़ा: हवालबाग में जिला प्रशासन द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र से 5 नशे के लती फरार हो गए. 12 घंटे से अधिक की तलाश के बाद इनमें से 4 युवकों का सुराग लग चुका है, जबकि एक युवक का अभी भी कोई पता नहीं लग पाया है.
अल्मोड़ा के हवालबाग में शांतिकुंज के सहयोग और जिला प्रशासन की देखरेख में नशा मुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है. इस नशा मुक्ति केंद्र में वर्तमान में 14 युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए रखा गया था. इसमें से पांच युवक रात का भोजन करने के बाद मौका लगते ही फरार हो गए. इनमें मझखाली, रानीखेत, बनारस, पिथौरागढ़ के अस्कोट और यूएसनगर के शक्तिफार्मा निवासी युवक शामिल थे.