उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैज्ञानिकों ने मंडुआ और सोया की नई प्रजाति खोजी, कृषि की नई तकनीक से भी रूबरू हुए किसान - हवालबाग में किसान मेला

विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने मंडुआ और सोया की दो नई प्रजातियां खोजी है. जिन्हें वीएल मंडुआ 400 और वीएल सोया 99 का नाम दिया गहया है. इन दोनों प्रजातियों की पैदावार काफी ज्यादा है. इन प्रजातियों का लोकार्पण 46वें कृषि विज्ञान मेले में किया गया.

46th Agricultural Science Fair
46वां कृषि विज्ञान मेला

By

Published : Mar 27, 2023, 9:51 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 10:28 PM IST

वैज्ञानिकों ने मंडुआ और सोया की नई प्रजाति खोजी.

अल्मोड़ाः हवालबाग में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से आयोजित 46वें कृषि विज्ञान मेले में किसानों को कृषि क्षेत्र की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही खरीफ और रबी की फसल की पैदावार बढ़ाने के बारे में विस्तार से बताया गया. इस दौरान संस्थान की ओर से खोजी गई मंडुआ और सोया की दो नई प्रजातियों में वीएल मंडुआ 400 एवं वीएल सोया 99 का लोकार्पण किया गया.

विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक लक्ष्मीकांत ने बताया कि इन दोनों नई प्रजातियों की उपज पहले के मुकाबले ज्यादा है. रोग रोधक क्षमता भी ज्यादा होने से इसमें रोग लगने की संभावना बहुत कम है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महानिदेशक आईसीएआर नई दिल्ली राजेंद्र सिंह परोदा ने कहा कि इस तरह के किसान मेलो का आयोजन किसानों के लिए बहुत लाभकारी होता है. उन्हें जहां कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिकों की ओर से खोजी गई फसलों की नई प्रजाति की जानकारी मिलती है तो वहीं कृषि के नए यंत्रों व तकनीक समझ में आती है.
ये भी पढ़ेंःरिटायर्ड सैनिक गार्ड बनने के बजाय बन गए प्रगतिशील किसान, फूलों की खेती कर हुए मालामाल

इन मेलों में किसानों को एक ही जगह पर सभी प्रकार के बीज और पौधे मिल जाते हैं, जो उनके कृषि कार्य में सहायक होते हैं. उन्होंने कहा कि मेले में लगी प्रदर्शनी और स्टॉल से किसानों को अनेक जानकारी मिलती है. जिसका लाभ वो ले सकते हैं. स्टॉलों के माध्यम से पौधे भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कम क्षेत्र में कृषि करने वाले काश्तकार सीधे इन पौधों को ले जाकर अपने खेत में लगाकर उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

जानवरों से फसलों को बचाने के उपायः किसानों को कृषि कार्य में जानवरों से हो रहे नुकसान के संबंध में उन्होंने कहा कि किसानों को ऐसी फसलों को उगाना चाहिए जो जानवरों को नापसंद हो. उससे नुकसान नहीं होगा और किसान को लाभ पहुंचेगा या फिर खेतों के चारों ओर फेंसिंग करनी चाहिए. साथ में ये भी कहा कि फेंसिंग के लिए किसानों को अनुदान मिलना चाहिए. जिससे किसान को खेती में जानवरों से होने वाले नुकसान न झेलना पड़े.

Last Updated : Mar 27, 2023, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details