उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत में सेना की भर्ती रैली जारी, 1680 में से सिर्फ 395 युवाओं ने पास की दौड़ - सोमनाथ मैदान में भर्ती रैली

रानीखेत में सेना भर्ती रैली जारी है. इनमें 1680 युवाओं में से 395 युवा ही दौड़ में सफल रहे.

army recruitment
army recruitment

By

Published : Feb 26, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 1:31 PM IST

रानीखेतः अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में सेना भर्ती जारी है. आज द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैती और भनोली तहसील के 1680 युवाओं ने इस भर्ती रैली में हिस्सा लिया. इनमें 395 युवा दौड़ में सफल रहे. यह रैली 10 मार्च तक चलेगी. जिसमें कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के युवाओं को मौका मिलेगा.

रानीखेत में सेना की भर्ती रैली जारी

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में बीते एक सप्ताह से सेना भर्ती रैली चल रही है. आज अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ,सोमेश्वर ,जैती और भनोली तहसील के 1680 युवाओं ने भर्ती रैली में हिस्सा लिया. भर्ती के लिए 1850 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. जिसमें 1680 युवाओं ने दौड़ लगाई. इसमें सिर्फ 395 युवा ही सफल रहे.

नाप-तोल लेते युवा.

इससे पहले मैदान गेट पर तड़के ही युवाओं के पहुंचना शुरू हो गया था. सबसे पहले आवेदन पत्रों और कोरोना रिपोर्ट देखी गई. इसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख का सिलसिला भी दोपहर बाद तक चलता रहा.

भर्ती रैली में किस्मत आजमाते युवा.

पढ़ेंः आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के आवेदन को खारिज करने के मामले में HC सख्त, मांगा जवाब

डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है. केआरसी, सिविल प्रशासन को पूरा सहयोग मिल रहा है. बता दें कि रैली का समय-समय पर सेना के उच्चाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं. शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है.

27 फरवरी बागेश्वर और कांडा के युवाओं की भर्ती

सेना की ओपन भर्ती रैली में 27 फरवरी को बागेश्वर और कांडा के युवक किस्मत आजमाएंगे. देश सेवा का जज्बा लेकर युवक रानीखेत पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने यहां रंगोली हाल और कैंट इंटर कालेज परिसर में रहने खाने की व्यवस्था की हुई है. भर्ती के चलते आजकल बाजार में चहल पहल बढ़ गई है. देर रात तक बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है. नगर के सभी होटल फुल हैं. रेस्टोरेन्टों में भी खाना खाने के लिए युवाओं की भीड़ लग रही हैं.

Last Updated : Feb 26, 2021, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details