उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: बुजुर्ग महिला से नए गैस कनेक्शन के नाम पर 3500 रुपए की ठगी

अल्मोड़ा जनपद के हवालबाग विकासखंड में एक बुजुर्ग महिला से नए गैस कनेक्शन के नाम पर एक ठग ने 3500 रुपए ठग लिए. पीड़ित महिला ने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है.

almora
अल्मोड़ा

By

Published : Jul 19, 2022, 4:03 PM IST

अल्मोड़ा:जनपद में एक बुजुर्ग महिला से नए गैस कनेक्शन के नाम पर साढ़े तीन हजार रुपये की ठगी हो गई. महिला से पैसे व गैस के दस्तावेज लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया. इस मामले में ​पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है.

दरअसल, हवालबाग विकासखंड के ग्राम धामस निवासी पार्वती देवी पत्नी बची राम अपनी बेटी शीला के साथ मंगलवार को यहां चौघानपाटा स्थित गैस कार्यालय में नया गैस कनेक्शन लेने आई थीं. पीड़िता के मुताबिक इस दौरान एक युवक उनके पास आया और खुद को गैस ऑफिस का कर्मचारी बताकर उनसे गैस संबंधित दस्तावेज ले लिए. ठग के कहने पर पीड़ित महिला की बेटी शीला फोटो कॉपी कराने चली गई.

नए गैस कनेक्शन के नाम पर 3500 रुपए की ठगी

इसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर वृद्धा से ₹3500 रुपये मांग लिए और मौके से फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच चुकी है. ​पीड़िता से मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-शादी का झांसा देकर युवती को किया गर्भवती, गर्भपात करा बनाए अप्राकृतिक संबंध

बता दे, इससे पहले भी गैस कनेक्शन के नाम पर 6 महिलाओं से लगभग 30 हजार रुपये की ठगी हुई थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details