रानीखेत: कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र की कोटा भर्ती रैली सेना के सोमनाथ मैदान में जारी है. बुधवार को उत्तर-पूर्वी राज्यों के सैन्य आश्रित युवाओं की भर्ती हुई. प्री-हाइट मानकों में फिट और कोरोना निगेटिव प्रमाण-पत्र लाने वाले लगभग 900 युवाओं ने मैदान में दौड़ लगाई. जिसमें 350 युवा दौड़ में सफल रहे.
बुधवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सैन्य परिवारों से जुड़े युवाओं की भर्ती हुई. जिसके लिए बड़ी संख्या में युवक यहां पहुंचे. सोमनाथ मैदान के गेट पर जांच के बाद नौ सौ युवाओं को दौड़ लगाने का मौका मिला. जिसमें से 350 युवक सफल रहे.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
दिनभर प्रमाण-पत्रों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा चली. भर्ती अधिकारी ले. कर्नल गौरव किचलू ने बताया कि कल आखिरी दिन सैनिक जीडी (स्पोर्ट्समैन) की भर्ती होगी. कोरोना टेस्ट के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती युवाओं की भीड़ लगी रही. देर शाम तक अस्पताल में युवाओं का कोरोना टेस्ट किया गया.
पढ़ें:बच्ची को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की कर रहा था कोशिश, लोगों ने जमकर की धुनाई
प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोरा व उनकी टीम द्वारा चिकित्सालय व मैदान के आसपास व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने भी वहां जाकर निरीक्षण किया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके पांडे ने बताया कि बुधवार को भी सैकड़ों लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें कोई भी युवा संक्रमित नहीं मिला.