सोमेश्वर: ज्ञानदीप पुस्तकालय मनान एवं विवेकानंद नेत्रालय देहरादून और राम कृष्ण मिशन के संयुक्त तत्वावधान में मनान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विवेकानंद अस्पताल देहरादून के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 350 रोगियों की जांच कर उचित परार्मश दिए. दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ संयोजक जगदीश छिम्वाल ने किया. इस मौके पर जगदीश छिम्वाल ने आंखों को शरीर का अमूल्य अंग बताते हुए क्षेत्रवासियों से शिविर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि समिति की ओर से भविष्य में भी ऐसे शिविर का आयोजन जारी रहेगा.
इस दौरान देहरादून के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नेत्र रोगियों की आंखों की उचित जांच कर आंखों की देखभाल सम्बंधित परार्मश दिए. शिविर में आए 25 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई. जिन्हें ऑपरेशन के लिए निःशुल्क देहरादून अस्पताल ले जाया जाएगा. इसके अलावा 70 लोगों को नजर के चश्मे वितरित किये गए.