उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थापला में पावर सब स्टेशन का काम पूरा, 42 ग्राम सभाओं को मिलेगा लाभ - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

थापला क्षेत्र में 33 केवी सब स्टेशन पावर हाउस का काम पूरा हो गया है. इस पावर हाउस के बनने के बाद 42 ग्राम सभाएं लाभांवित होंगी.

Almora
33 केवी सब स्टेशन पॉवर हाउस का काम पूरा

By

Published : Apr 4, 2021, 7:45 PM IST

अल्मोड़ा:ताकुला विकासखंड के थापला क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पिछले काफी समय से विद्युत की आपूर्ति ठप पड़ी थी. ऐसे में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब क्षेत्र में 33 केवी सब स्टेशन पावर हाउस का काम पूरा हो गया है. इस पावर हाउस के बनने से क्षेत्र की 42 ग्राम सभाओं के लिए बिजली की आपूर्ति शुरू करा दी गई है.

क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है पॉवर हाउस के बनने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी. इससे पहले क्षेत्र में बागेश्वर से बिजली की आपूर्ति होती थी. बिजली जाने के बाद आने में 3 से 4 दिन का समय लग जाता था. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों का भी काफी आतंक है. बिजली नहीं होने पर रात में जानवरों का खौफ और बढ़ जाता था. ऐसे में विद्युत सब स्टेशन बनने से क्षेत्रीय ग्रामीणों को राहत पहुंची है.

ये भी पढ़ें: डोईवाला के किसानों ने किया त्रिवेंद्र के कार्यक्रम का बहिष्कार का ऐलान, जानिए क्यों ?

वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली की उचित व्यवस्था ना होने से बिजली की सस्या नियमित बनी रहती थी. लेकिन अब स्थानीय विधायक के प्रयासों से इस पावर हाउस के बनने के बाद लोगों की परेशानियां खत्म हो जाएंगी. इस पावर हाउस से के बनने से लगभग 42 गांव लाभांवित हो रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details