उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: शहर की सुंदरता में चार-चांद लगाने वाले 300 साल पुराना पेड़ गिरा - बोगनवेलिया

अल्मोड़ा के मालरोड में भारी बारिश के कारण 300 साल पुराना देवदार का पेड़ गिर गया. जिसके बाद प्रशासन पेड़ हटाने में जुटा हुआ है.

tree falls in Almora due to heavy rain
बारिश से गिरा 300 साल पुराना पेड़

By

Published : Jul 8, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 2:58 PM IST

अल्मोड़ा: जनपद के मालरोड स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में देवदार का 300 वर्ष पुराना और Bougainvillea (बोगनवेलिया) का पेड़ भारी बारिश के कारण गिर गया. अल्मोड़ा पंत पार्क का ये पेड़ करीब 300 साल पुराना था. देवदार के इस पेड़ में बोगनवेलिया के फूलों की बेल लगती थी, जोकि अल्मोड़ा शहर के लिए एक ऐतिहासिक और आकर्षण का केंद्र था.

बारिश से गिरा 300 साल पुराना पेड़.

बता दें कि कल रात से हो रही लगातार बारिश के कारण बुधवार तड़के सुबह ही देवदार का पेड़ अचानक गिरकर बीएसएनएल के आवासीय भवन के ऊपर जा गिरा. पेड़ के गिरने से माल रोड में जाम लग गया. पेड़ हटाने के लिए मौके पर आपदा और एनडीआरएफ की टीम जुट गई है हालांकि, पेड़ के गिरने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

पढ़ें-नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन तक खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय झूला पुल

अल्मोड़ा नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि देवदार का ये पेड़ 300 वर्ष पुराना है, जिसमें बोगनवेलिया के फूलों की बेल लगी थी. ये पेड़ अल्मोड़ा की शान था और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी, लेकिन भारी बारिश के कारण ये पेड़ जड़ से उखड़ कर बीएसएनएल के भवन के ऊपर जा गिरा. उन्होंने बताया कि पेड़ के नीचे एक वाहन भी दबा है. पेड़ को काटकर हटाने का काम जारी है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details