अल्मोड़ा: जनपद के मालरोड स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में देवदार का 300 वर्ष पुराना और Bougainvillea (बोगनवेलिया) का पेड़ भारी बारिश के कारण गिर गया. अल्मोड़ा पंत पार्क का ये पेड़ करीब 300 साल पुराना था. देवदार के इस पेड़ में बोगनवेलिया के फूलों की बेल लगती थी, जोकि अल्मोड़ा शहर के लिए एक ऐतिहासिक और आकर्षण का केंद्र था.
बता दें कि कल रात से हो रही लगातार बारिश के कारण बुधवार तड़के सुबह ही देवदार का पेड़ अचानक गिरकर बीएसएनएल के आवासीय भवन के ऊपर जा गिरा. पेड़ के गिरने से माल रोड में जाम लग गया. पेड़ हटाने के लिए मौके पर आपदा और एनडीआरएफ की टीम जुट गई है हालांकि, पेड़ के गिरने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.