अल्मोड़ा:जनपद वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब लोगों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. अल्मोड़ा के तीन अलग-अलग स्थानों पर 12 करोड़ की लागत से सब स्टेशन बन रहे हैं. सब स्टेशन का काम अंतिम चरण में है. जल्द ही तीनों सब स्टेशन काम करना शुरू कर देंगे.
बता दें कि अल्मोड़ा मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ता है. बरसात के सीजन में कई बार बिजली लाइन खराब होने और सब स्टेशन काफी दूर होने के चलते कई दिनों तक ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ता है.