अल्मोड़ाःजिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने कोविड-19 ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने कोतवाल व तीन चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने अल्मोड़ा के कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एनटीडी चौकी प्रभारी रजत कसाना, बेस चौकी प्रभारी सौरभ भारती, धारानौला चौकी प्रभारी ओम प्रकाश नेगी को लाइन हाजिर किया है.
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कोतवाल समेत 3 चौकी प्रभारी लाइन हाजिर - लापरवाही पर कोतवाल समेत 3 चौकी प्रभारी पर कार्रवाई
अल्मोड़ा एसएसपी ने कोविड-19 ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर कोतवाल समेत 3 चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है.
अल्मोड़ा
ये भी पढ़ेंः DGP ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सभी को रात 8 बजे कोविड से संबंधित रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था. इसमें लापरवाही बरतते हुए चारों ने रिपोर्ट नहीं दी. लिहाजा लापरवाही पर लाइन हाजिर की कार्रवाई की गई है. साथ ही मामले की जांच सीओ को दी गई है.