उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारतीय सेना को मिले कुमाऊं रेजीमेंट के 298 जांबाज - रानीखेत स्थित कुमाउं रेजिमेंट मुख्यालय के सोमनाथ मैदान

रानीखेत के कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण कर 298 जांबाज भारतीय सेना का अभिन्न अंग बने. प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 जांबाज सैनिकों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आईएस सम्याल ने मेडल देकर सम्मानित किया.

ranikhet
रानीखेत

By

Published : Mar 12, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 12:21 PM IST

अल्मोड़ाःरानीखेत स्थित कुमाऊं रेजीमेंट मुख्यालय के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह में देश की आन बान और शान की रक्षा का संकल्प लेकर 298 जांबाज विधिवत रूप से भारतीय सेना का अभिन्न अंग बने. प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 जांबाज सैनिकों को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आईएस सम्याल ने मेडल देकर सम्मानित किया. शपथ लेने वालों में 297 जनरल ड्यूटी और 1 ट्रेडमैन शामिल हैं. शपथ ग्रहण के दौरान ब्रिगेडियर आई एस सम्याल ने कसम परेड की सलामी ली. कसम परेड के दौरान नव प्रशिक्षित जावानों की टुकड़ियों को धर्मगुरूओं ने राष्ट्रध्वज व धर्मग्रंथों को साक्षी मानकर देश सेवा की शपथ दिलाई.

भारतीय सेना को मिले कुमाउं रेजीमेंट के 298 जांबाज

ये भी पढ़ेंः NIT श्रीनगर ने देश विदेश के 15 संस्थानों से किया MoU साइन

इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आई एस सम्याल ने कहा कि सैनिक का जीवन किसी तपस्या से कम नहीं हैं. यदि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देना पडे़ तो पीछे नहीं हटना चाहिए. उन्होंने कहा कि जवानों ने सेना में शमिल होने का सर्वश्रेष्ठ निर्णय लिया है. सैनिकों के लिए आज का दिन यादगार दिन है. साथ ही उन्होंने कुमाऊं रेजीमेंट के गौरवशाली इतिहास का भी जिक्र किया. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डिप्टी कमांडेंट कर्नल कमल किशोर मिश्रा, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल सुनील कटारिया, ट्रेनिंग ऑफिसर मेजर डीपी सिंह, सूबेदार मेजर इंद्र सिंह, सूबेदार मेजर देवपाल सिंह,सूबेदार मेजर जीवन सिंह तथा ट्रेनिंग सेल के जेसीओ सूबेदार तारा सिह रावत मौजूद रहे.

भारतीय सेना को मिले कुमाउं रेजीमेंट के 298 जांबाज

ये सैनिक हुए सम्मानित
सिपाही नरेंद्र सिंह, राकेश मेहता, कुशाल सिंह, संदीप सिंह, योगेश सिंह, सौरभ पोखरिया, पंकज पुजारी, राजेंद्र खाती, विनीत डसीला, कमल जिमवाल, योगेश, सौरभ पोखरियाल.

Last Updated : Mar 16, 2021, 12:21 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details