अल्मोड़ा: जिले में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आया है. रानीखेत के गनियाद्योली स्थित सशस्त्र सीमांत बल (एसएसबी) मुख्यालय में 29 जवान एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से एसएसबी मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. लक्षणों वाले संक्रमित जवानों को कोविड केयर सेंटर भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, रानीखेत के गनियाद्योली स्थित सशस्त्र सीमांत बल (एसएसबी) मुख्यालय विगत 10 अक्तूबर को तीन जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने मुख्यालय में कोरोना की टेस्टिंग शुरू कराई. चिकित्सा टीम ने मुख्यालय में अधिकारियों, जवानों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे.