उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत एसएसबी मुख्यालय में 29 जवाब कोरोना संक्रमित, हड़कंप - रानीखेत एसएसबी मुख्यालय में कोरोना केस

रानीखेत के गनियाद्योली स्थित सशस्त्र सीमांत बल (एसएसबी) मुख्यालय में 29 जवान एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से एसएसबी मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. लक्षणों वाले संक्रमित जवानों को कोविड केयर सेंटर भर्ती कराया गया है.

corona
कोरोना

By

Published : Oct 16, 2020, 12:59 PM IST

अल्मोड़ा: जिले में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आया है. रानीखेत के गनियाद्योली स्थित सशस्त्र सीमांत बल (एसएसबी) मुख्यालय में 29 जवान एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से एसएसबी मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. लक्षणों वाले संक्रमित जवानों को कोविड केयर सेंटर भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, रानीखेत के गनियाद्योली स्थित सशस्त्र सीमांत बल (एसएसबी) मुख्यालय विगत 10 अक्तूबर को तीन जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने मुख्यालय में कोरोना की टेस्टिंग शुरू कराई. चिकित्सा टीम ने मुख्यालय में अधिकारियों, जवानों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे.

गुरुवार को आयी रिपोर्ट में एक साथ 29 जवान कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. नायब तहसीलदार दलीप सिंह ने बताया कि लक्षण वाले मरीजों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा दिया है जबकि बिना लक्षण वाले मरीजों को सुविधानुसार होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इसके अलावा संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है.

पढ़ें:कोरोना मरीजों का अस्पतालों पर दबाव हुआ कम, राज्य में घट रही संक्रमण की दर

मेडिकल टीम अब सैंपलिंग का दायरा बढ़ाकर मुख्यालय के सभी कार्मिकों व उनके परिवारों के सैंपल कोरोपस जांच के लिए एकत्र कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details