उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, एक दिन पहले हुआ था भर्ती - almora rehabilitation center youth dead

अल्मोड़ा जिले के हवालबाग स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की अचानक मौत हो गई. केंद्र के नोडल अधिकारी का कहना है कि मौत से एक दिन पहले ही युवक को यहां भर्ती कराया गया था.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 11, 2020, 7:32 AM IST

अल्मोड़ा: हवालबाग में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की मौत हो गई. इसे एक दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग में भर्ती कराया गया था. अचानक उसकी मौत हो गई.

दरअसल, अल्मोड़ा के टैक्सी स्टैंड निवासी रियाज हुसैन (24 वर्ष) को बुधवार देर शाम करीब 6 बजे उनके परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग में भर्ती कराया था. जहां अगले दिन युवक की अचानक मौत हो गई. नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अजीत तिवारी को दी.

पढ़ें-10 हिमालयी राज्यों का शिखर सम्मेलन आज से, कोरोना की चुनौतियों पर होगी चर्चा

नशा मुक्ति केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अजीत तिवारी ने बताया कि युवक के परिजन युवक को नशा छुड़वाने के लिए लेकर आए थे. लेकिन अगली ही सुबह उसकी अचानक मौत हो गई. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

उन्होंने बताया कि युवक पहले बैंगलुरु में जॉब करता था. लॉकडाउन के दौरान घर आया था, हालांकि इससे पहले भी वह इसी नशा मुक्ति केंद्र में रहा था. तब तीन माह के बाद उसे यहां से छुट्टी मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details