अल्मोड़ा: नगर में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजन मौके पर पहुंच कर युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता - अल्मोड़ा की खबर
अल्मोड़ा में 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसके कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. वहीं इस घटना के बाद से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है.
अल्मोड़ा के भ्यारखोला मोहल्ले में रहने वाला 25 वर्षीय रोहन घर पर अकेला था और उसके पिता विनोद लाल अपने आंख का ऑपरेशन कराने हल्द्वानी गए हुए थे. इसी दौरान उसने कमरे के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जबकि उसकी मां ड्यूटी पर थीं. वहीं काफी देर तक रोहन के दिखाई न देने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. तभी उसके परिजनों ने खिड़की से देखा तो उसका शव पंखे से लटका हुआ देखा.
परिजनों ने आनन-फानन में उसे पंखे से उतारकर अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.