उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

25 करोड़ की लागत से बनेगा अल्मोड़ा विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन, धनराशि अवमुक्त - almora latest news

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को अब अपने प्रशासनिक कार्य करने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि जल्द ही उसे प्रशासनिक भवन मिलने वाला है. इसके लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. जिसमें से 5 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय को अवमुक्त भी हो गई है.

अल्मोड़ा विश्वविद्यालय
अल्मोड़ा विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 24, 2023, 2:49 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 1:21 PM IST

25 करोड़ की लागत से बनेगा अल्मोड़ा विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को जल्द ही अपना प्रशासनिक भवन मिल जाएगा. इसके लिए शासन से 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. वहीं 5 करोड़ की धनराशि विश्वविद्यालय को अवमुक्त भी कर दी गई है. प्रशासनिक भवन बनने से विश्वविद्यालय को पर्याप्त स्थान व कक्ष उपलब्ध होगा, जिससे परीक्षा संबंधी अनेक समस्याओं का समाधान हो सकेगा.

गेस्ट हाउस में संचालित है प्रशासनिक भवन:विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन वर्तमान में एसएसजे परिसर के गेस्ट हाउस में संचालित है. इस गेस्ट हाउस में पर्याप्त स्थान नहीं होने से परीक्षा संबंधी कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं विश्वविद्यालय के अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं. गेस्ट हाउस में बने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में परीक्षा की कॉपियाें को रखने का स्थान नहीं होने से परीक्षा की कॉपियां एसएसजे परिसर के कक्षों में रखी जा रही हैं.

कार्यदायी संस्था को 18 महीने में कार्य पूरा करने के आदेश:परिसर की कक्षाओं के संचालन व अन्य कार्यों में भी परेशानी हो रही है, जिसका छात्र नेताओं द्वारा लगातार विरोध किया जाता रहा है. प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए पिटकुल को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. कार्यदायी संस्था को 18 महीने में कार्य पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य के लिए कुलपति सहित छात्र नेताओं ने मिलकर विधिविधान से भूमि पूजन कर उसका शुभारंभ कर दिया है.

ये भी पढ़ें:CM Dhami Rishikesh Visit: श्रीदेव सुमन विवि में प्रशासनिक भवन का किया भूमि पूजन, बाइक रैली में हुए शामिल

विश्वविद्यालय को प्रशासनिक भवन की थी आवश्यकता:एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने बताया कि शासन से अवमुक्त हुई धनराशि को बिटकुल को स्थानांतरित करने के बाद निर्माण कार्य के शुभारंभ करने के लिए भूमि पूजन किया गया है. प्रशासनिक भवन लोअर माल रोड में स्थित कुर्मांचल बॉयज हॉस्टल के पास विश्वविद्यालय की भूमि पर बनाया जा रहा है. इस प्रशासनिक भवन की विश्वविद्यालय को बहुत आवश्यकता है. इसके बनने से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को करने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें:Haldwani Development Work: PM की घोषणा से हल्द्वानी में बनेगा भव्य प्रशासनिक भवन, ADB की टीम करेगी दौरा

Last Updated : Jul 17, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details