अल्मोड़ा: जिले में एक दिन में 21 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में देर रात बुलेटिन में 6 और लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में 5 पुरुष, 2 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
4 संक्रमित दिल्ली से आए थे और एक संक्रमित मुंबई से आया था. सभी को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. सभी के सैंपल 27 मई को जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.