सोमेश्वर: कौसानी हाईवे पर चंद्रेश्वर बैंड के पास दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें दो बच्चे घायल हुए हैं. बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी सोमेश्वर ले जाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. हादसे में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
रविवार शाम 5 बजे चनौदा के समीप चंद्रेश्वर मंदिर के मोड़ में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की इर्टिगा कार संख्या (डब्ल्यू बी 06 आर 2526) और स्विफ्ट कार संख्या (यूके 02 3533) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में पश्चिम बंगाल के पर्यटक परिवार के दो बच्चों को हल्की चोटें आई है.