उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: सेना भर्ती रैली में 1800 युवकों ने लगाई दौड़, 190 रहे सफल - रानीखेत सेना भर्ती रैली का आयोजन

सेना भर्ती रैली में अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिले के 1800 युवको ने दौड़ लगाई, जिसमें से केवल 190 युवक शारीरिक परीक्षण में सफल रहे.

सेना भर्ती रैली में 1800 युवकों ने लगाई दौड़
सेना भर्ती रैली में 1800 युवकों ने लगाई दौड़

By

Published : Mar 10, 2021, 5:50 PM IST

रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत बुधवार को सोमनाथ मैदान में अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के युवको ने दौड़ लगाई. भर्ती के लिए सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. कुल 1800 युवकों ने भर्ती रैली में दौड़ लगाई, जिसमें से 190 युवक शारीरिक परीक्षण में सफल रहे.

सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत मैदान के गेट पर सुबह से ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. सबसे पहले अभ्यर्थियों की आवेदन पत्रों और कोरोना रिपोर्ट देखी गई. इसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में आयोजित भर्ती रैली के लिए तहसीलवार युवकों की भर्ती की जा रही है. आज अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिले के 1800 युवको ने दौड़ लगाई, जिसमें 190 सफल रहे.

ये भी पढ़ें:पतंजलि फेस टू के रिसर्च सेंटर में महिला की करंट लगने से मौत

डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है. सोल्जर टैक्निकल, क्लर्क और नर्सिंग असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती की गई. भर्ती के दौरान केआरसी, सिविल प्रशासन का सहयोग मिल रहा है. बता दें कि रैली का समय समय पर सेना के उच्चाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं. शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details