उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी के कारण लमगड़ा के पास फंसे 15 यात्री, 'मित्र पुलिस' ने किया रेस्क्यू - 15 passengers stranded amid snowfall

यात्री धारचूला से बरेली को जा रहे थे. देर रात उनका वाहन लमगड़ा के जाखतिवारी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते मे ही फंस गया. उस समय वाहन में 15 यात्री सवार थे.

15-tourists-stranded-in-snowfall-in-almora
'मित्र पुलिस' ने किया रेस्क्यू

By

Published : Dec 15, 2019, 10:04 PM IST

अल्मोड़ा : जिले में मौसम का पहला हिमपात कई जगहों पर लोगों के लिए आफत बनकर सामने आया है. पिछले दिनों अल्मोड़ा जिले में हुई बर्फबारी का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. यहां लमगड़ा के पास बीती देर रात 15 यात्री भारी बर्फबारी के कारण रास्ते में ही फंस गए. यात्रियों के फंसे होने की सूचना पाकर लमगड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. तब जातर यात्रियों को बमुश्किल निकाला गया.

यात्रियों को खाना खिलाती मित्र पुलिस.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये यात्री धारचूला से बरेली को जा रहे थे. देर रात उनका वाहन लमगड़ा के जाखतिवारी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण रास्ते मे ही फंस गया. उस समय वाहन में 15 यात्री सवार थे. आधी बर्फीली रात सड़क पर गुजारने के बाद यात्रियों के फंसे होने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने रात 1 बजे मौके पर पहुचकर सभी यात्रियों को वहां से सकुशल लमगड़ा थाना पहुंचाया.

थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने यात्रियों के खाने की व्यवस्था की. जिसके बाद दूसरे दिन यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. वहीं, बर्फबारी के कारण पिछले तीन दिनों से बाधित चल रहा जिले का शाहरफाटक-मौरनौला मार्ग रविवार को खुल गया है. इस मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details