अल्मोड़ा:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है कि जब जिले में एक दिन में एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आया था.
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है, जिसमें से दो लोगों स्वस्थ्य हो चुके हैं और उन्हें घर भेजा जा चुका है. मुख्य चिकित्साधिकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के मुताबिक, पॉजिटिव आए कुल 15 केसों में से 14 लोग मुंबई से लौटे हैं, जिन्हें प्रशासन ने एहतियातन 24 मई को संस्थागत क्वारंटाइन किया था. इनके सैंपल 26 मई को जांच के लिए भेजे गए थे. जानकारी के अनुसार, मुबंई से लौटे दस कोरोना पाॅजिटिव केसों को क्लब महिंद्रा में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है, जबकि दो टीआरसी जागेश्वर एवं दो टीआरसी काकड़ीघाट में संस्थागत क्वारंटाइन किए गए थे.