अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार के निर्देश पर अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को लाने का काम किया जा रहा है. अल्मोड़ा जिले में अभी तक लगभग 14 हजार लोग अपने घरों को लौट चुके हैं. देश के विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तराखंड प्रवासी राज्य सरकार की बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों से पहुंच रहे हैं.
लॉकडाउन के बीच पहुंचे 14 हजार प्रवासी. अल्मोड़ा में बाहर से आ रहे प्रवासियों की जिले में चार जगहों पर चेकपोस्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही किसी भी सख्स में कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें बेस स्थित कोरोना हॉस्पिटल में आइसोलेट किया जा रहा है. वहीं, जांच में स्वस्थ्य पाये जाने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
पढ़ें:मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज से उत्तराखंड के लघु उद्यमियों को उम्मीद, आयेंगे 'अच्छे दिन'
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी अपने घरों को लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक यूपी, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों से करीब 14 हजार लोग वापस आ चुके हैं.
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि बाहर से आ रहे सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. जिसके बाद उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि शुरुआत में ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आ रही थी. जिसके बाद पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूलों में क्वारंटाइन कराने की अनुमति दी जा रही है.