उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटा से अल्मोड़ा पहुंचे 14 छात्र क्वारंटाइन पर, सैंपल जांच को भेजे - अल्मोड़ा न्यूज

उत्तराखंड के 460 छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हुए थे. सभी को उत्तराखंड सरकार कोटा से वापस लाई थी. एहतियातन सभी के सैंपल लेकर अभी क्वारंटाइन किया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रों को घर जाने दिया जाएगा.

अल्मोड़ा समाचार
अल्मोड़ा

By

Published : Apr 22, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 9:30 AM IST

रानीखेत:राजस्थान के कोटा से अल्मोड़ा पहुंचे 14 छात्र-छात्राओं को क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी छात्रों को कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह चिलियानौला में क्वारंटाइन किया गया है. इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रों को उनके अभिभावकों को सौंपा जाएगा.

कोटा में फंसे उत्तराखंड के 460 छात्रों को प्रदेश सरकार सोमवार को वापस लेकर आई थी. सभी प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थे. 460 में 14 छात्र अल्मोड़ा जिले के थे, जो मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंच गए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी छात्रों को क्वारंटाइन किया है. इसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रों को उनके घर भेजा जाएगा. घर जाने पर छात्रों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया जाएगा.

पढ़ें-रुड़की: नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, करा दिया एक्सपायर दवा का छिड़काव

सील किए इलाकों पर ड्रोन से नजर

रानीखेत के सील गए कुरेशियन मोहल्ले, सुदामापुरी और लोअर खड़ी बाजार पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. इन इलाकों में पुलिस-प्रशासन की तरफ से लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें लगातार इन इलाकों में लोगों की जांच कर रही है.

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली मरकज से लौटे जमाती में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद पांच अप्रैल को जमाती को उपचार के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया था. इलाके में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद छह अप्रैल को इन मोहल्लों को सील कर दिया गया था.

Last Updated : Apr 22, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details