रानीखेत:राजस्थान के कोटा से अल्मोड़ा पहुंचे 14 छात्र-छात्राओं को क्वारंटाइन कर दिया गया है. सभी छात्रों को कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह चिलियानौला में क्वारंटाइन किया गया है. इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रों को उनके अभिभावकों को सौंपा जाएगा.
कोटा में फंसे उत्तराखंड के 460 छात्रों को प्रदेश सरकार सोमवार को वापस लेकर आई थी. सभी प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थे. 460 में 14 छात्र अल्मोड़ा जिले के थे, जो मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंच गए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी छात्रों को क्वारंटाइन किया है. इसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रों को उनके घर भेजा जाएगा. घर जाने पर छात्रों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया जाएगा.
पढ़ें-रुड़की: नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, करा दिया एक्सपायर दवा का छिड़काव