अल्मोड़ा/गदरपुर/खटीमा/काशीपुर:महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 133वीं जयंती आज पूरे प्रदेश के साथ-साथ उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में भी मनाई गई. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने उनके पैतृक गांव खूट जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया. बता दें, इस बार पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती कोरोना के चलते बेहद सादगी के साथ मनाई गई.
इस मौके पर खूट गांव पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत को याद करते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने और जमींदारी उन्मूलन, सामाजिक समरसता के लिए कार्य करने वाले पंडित पंत को देश हमेशा याद रखेगा. उनके इस अहम योगदान के लिए आज उनपर गर्व है. उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व हिमालय की तरह विशाल था.
बता दें कि महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जन्म 10 सितंबर 1887 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के खूंट गांव में हुआ था. पंडित गोविंद बल्लभ पंत महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जाने-माने वकील थे. इसके साथ-साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री से लेकर भारत के गृह मंत्री का पदभार भी संभाला था.
गदरपुर के दिनेशपुर में भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने नगर पंचायत नगर पालिका सभागार में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर उनको याद किया. उनके इस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया.