उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: कुमाऊं और नागा रेजीमेंट को मिले 104 जांबाज सैनिक - 104 soldiers swear parade in Ranikhet

रानीखेत में कुमाऊं और नागा रेजीमेंट के 104 जांबाज विधिवत रूप से भारतीय सेना का हिस्सा बने.

104-soldiers-join-force-in-ranikhet-almora
कुमाऊं और नागा रेजीमेंट को मिले 104 जवान

By

Published : Jun 20, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 7:49 PM IST

रानीखेत: शनिवार को सेना के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं और नागा रेजीमेंट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान देश की आन, बान और शान की रक्षा का संकल्प लेकर 104 जांबाज विधिवत रूप से भारतीय सेना का हिस्सा बने. प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 जाबांजों को मुख्य अतिथि ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल के के मिश्रा ने मेडल देकर सम्मानित किया.

कुमाऊं और नागा रेजीमेंट को मिले 104 जवान

शपथ लेने वाले जवानों में 99 जनरल डयूटी और 05 ट्रेडमैन शामिल हैं. शपथ ग्रहण के दौरान टीबीसी कर्नल के के मिश्रा ने कसम परेड की सलामी ली. कसम परेड के दौरान नव प्रशिक्षित जावानों की टुकड़ियों को धर्मगुरूओं ने राष्ट्रध्वज व धर्मग्रंथों को साक्षी मानकर देश सेवा की शपथ दिलाई. इस मौके पर ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल केके मिश्रा ने कहा कि सैनिकों का जीवन किसी तपस्या से कम नहीं है. सेना के जवान को सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देना पडे़ तो भी पीछे नहीं हटना चाहिए.

पढ़ें-उत्तराखंड में गजराज बने दूसरे जानवरों के लिए चुनौती, 1400 मीटर की ऊंचाई तक दिखी उपस्थिति

उन्होंने आगे कहा कि इन जवानों ने सेना में शमिल होने का सर्वश्रेष्ठ निर्णय लिया है. साथ ही कसम परेड के दौरान ले. कर्नल अमित ढाका,ले. कर्नल मधुर थापा,मेजर डीपी सिंह,मेजर सुमुख एम एस, सूबेदार मेजर लक्ष्मण सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ तारा सिंह मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 20, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details