उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः 10 हजार श्रमिकों का हुआ पंजीकरण, श्रम विभाग देगा राशन किट - सहायक श्रम आयुक्त उमेश रॉय

कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार श्रमिकों को राहत देने जा रही है. श्रम विभाग उत्तराखंड भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को अब राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है.

almora news
श्रमिकों को मिलेगी राशन किट की सुविधा.

By

Published : May 27, 2020, 4:51 PM IST

अल्मोड़ा: कोरोना महामारी को लेकर प्रदेशभर में जारी लॉकडाउन के चलते सबसे अधिक श्रमिकों की हालत बदहाल है. जिसे लेकर राज्य सरकार श्रमिकों को एक और राहत देने जा रही है. श्रम विभाग उत्तराखंड भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को अब राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है.

अल्मोड़ा जिले में आज से श्रमिकों को राशन किट बांटना शुरू कर दिया गया है. इससे पहले श्रम विभाग श्रमिकों के खातों में एक-एक हजार की किश्त यानि दो हजार रुपये उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से डाल चुका है. इस दौरान सहायक श्रम आयुक्त उमेश रॉय ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है. इसी को देखते हुए सरकार श्रमिक वर्ग को लगातार राहत देने की कोशिश में जुटी है.

श्रमिकों को मिलेगी राशन किट की सुविधा.

यह भी पढ़ें:शुगर मिल में लगी आग, फायर कर्मियों ने पाया काबू

इससे पहले तत्कालिक सहायता के तौर पर विभाग ने श्रमिकों को पिछले दो महीनों के दौरान एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है. जिसके बाद अब श्रम विभाग उत्तराखंड भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस किट में आटा, दाल, चीनी, चाय पत्ती, नमक, मसाले, साबुन और अन्य जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में शामिल होगा जिससे कि महीने भर का गुजारा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जिले में लगभग 10 हजार श्रमिक पंजीकृत हैं. जिन्हें यह किट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details