उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से रानीखेत के मीना बाजार में लगी आग, 10 दुकानें जलकर हुईं खाक

रानीखेत के मीना बाजार स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक 10 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं.

10-shops-burnt
शॉर्ट सर्किट से 10 दुकानें जलकर खाक

By

Published : Sep 25, 2021, 2:56 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 3:07 PM IST

अल्मोड़ा: रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय के नीचे मीना बाजार में आज भीषण आग लग गई. आग से 10 दुकानें जलकर राख हो गईं. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग लगने से करीब बड़े नुकसान का आकलन है.

रानीखेत के मीना बाजार स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी जद में ले लिया. इस दौरान ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स, फॉर्चून, साइकिल स्टोर समेत कई दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं.

शॉर्ट सर्किट से 10 दुकानें जलकर खाक

ये भी पढ़ें:CCTV: घर के आंगन से पालतू कुत्ता मुंह में दबाकर ले गया तेंदुआ

वहीं, घटना के दौरान 3 से 4 सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए. इससे जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से सामान बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने स्थानीयों के साथ मिलकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना में 10 दुकानें जलने की सूचना है. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, आग लगने से बड़े नुकसान का आकलन लगाया गया है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details