रानीखेत:उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने सख्त भू कानून लाने, प्राकृतिक संसाधनों को बचाने, महंगाई, पलायन और बेरोजगारी को लेकर 10 दिवसीय स्वाभिमान यात्रा शुरू की है. इससे पहले पार्टी कार्यालय से सैकड़ों महिलाओं एवं युवाओं ने त्रिमूर्ति चौक पर मदन मोहन उपाध्याय, हरिदत्त काण्डपाल और बिपिन त्रिपाठी की मूर्तियों पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किए. उसके बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर आयोजित सभा में पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सख्त भू-कानून लाने, प्राकृतिक संसाधनों को बचाने, महंगाई, पलायन, बेरोजगारी, युवाओं के लिए बेहतर समाज निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि 21 वर्षों से बारी-बारी से दोनों राष्ट्रीय पार्टियों की कारगुजारियों से आमजन हताश है.
पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड की स्थिति भयावह हो गई है. कांग्रेस और भाजपा ने सत्ता में रह कर राज्य को डुबाने का काम किया है. पहाड़ आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहा है. 20 वर्षों बाद भी स्थाई राजधानी नहीं बन पाई है. मजबूत भू-कानून नहीं होने से राज्य की जमीन कौड़ियों के भाव बाहरी लोगों को बेची जा रही है.