अल्मोड़ा:कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में राजस्व की कमी से जूझ रही सरकार को शराब की दुकानें खोलने से काफी मुनाफा हो रहा है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रदेश के अधिकांश जिलों में शराब की दुकान खोलने की छूट देने बाद अकेले अल्मोड़ा जिले में विगत तीन दिनों में ही सरकार को डेढ़ करोड़ का राजस्व मिला है.
जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में कुल 44 शराब की दुकानें हैं. जिनमें से 32 दुकानें अंग्रेजी शराब की और 12 दुकानें देशी शराब की हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा शराब की दुकान खोलने की छूट देने के बाद विगत तीन दिनों में एक करोड़ 31 लाख रुपए जमा हो चुके हैं.