उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: सरकार को शराब से तीन दिन में मिला डेढ़ करोड़ का राजस्व - liquor shops almora

लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रदेश के अधिकांश जिलों में शराब की दुकान खोलने की छूट देने बाद अकेले अल्मोड़ा जिले में विगत तीन दिनों में सरकार को डेढ़ करोड़ का राजस्व मिला है.

liquor
शराब

By

Published : May 7, 2020, 5:44 PM IST

Updated : May 7, 2020, 7:59 PM IST

अल्मोड़ा:कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में राजस्व की कमी से जूझ रही सरकार को शराब की दुकानें खोलने से काफी मुनाफा हो रहा है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रदेश के अधिकांश जिलों में शराब की दुकान खोलने की छूट देने बाद अकेले अल्मोड़ा जिले में विगत तीन दिनों में ही सरकार को डेढ़ करोड़ का राजस्व मिला है.

शराब से तीन दिन में मिला डेढ़ करोड़ का राजस्व.

जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में कुल 44 शराब की दुकानें हैं. जिनमें से 32 दुकानें अंग्रेजी शराब की और 12 दुकानें देशी शराब की हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार द्वारा शराब की दुकान खोलने की छूट देने के बाद विगत तीन दिनों में एक करोड़ 31 लाख रुपए जमा हो चुके हैं.

पढ़ें:अल्मोड़ा: सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी

दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि शराब की दुकानें खोलने के बाद पहले दिन भारी भीड़ जुटी, जिससे कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया. जिसकी कई लोगों ने शिकायत भी की थी, लेकिन अब लोगों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है. साथ ही लोग शराब खरीदने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

Last Updated : May 7, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details