उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच देहरादून में खेला जा रहा पहला T-20 मुकाबला - देहरादूनअंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

देहरादून का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अफगानिस्तान का दूसरा होम ग्राउंड है और पिछले साल भी अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सीरीज खेली थी. अफगानिस्तान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली.

अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला T-20 मुकाबला

By

Published : Feb 21, 2019, 7:58 PM IST

देहरादून: राजधानी दून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी-20 का पहला मुकाबला शुरू हो गया है. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गये है. अफगानिस्तान और आयरलैंड बीच 3 टी-20, 5 वनडे और एक टेस्ट मैच खेले जाने हैं. बता दें, भारतीय सरजमी पर आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान से एक भी मैच नहीं जीत पाई है.

पढे़ं- शहादत को याद रखने के लिए शहीदों के नाम पर होगी देहरादून की सड़कें और चौराहे

देहरादून का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अफगानिस्तान का दूसरा होम ग्राउंड है और पिछले साल भी अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सीरीज खेली थी. अफगानिस्तान टीम ने सीरीज अपने नाम कर लिया था. जिसके बाद अफगानिस्तान टीम अपने होम ग्राउंड में दूसरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेलने जा रही है.

अफगानिस्तान टी-20 टीम

असगर अफगान (कप्तान), उस्मान घनी, हजरतुल्लाह जजाई, शफिकुल्लाह शफाक, समीउल्लाह शेनवारी, नजीब ताराकाइ, मुजीब उर रहमान, सैयद शिरजाद, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, जिया उर रहमान, राशिद खान, करीम जनात, फरीद मलिक, जहीर खान, शराफुद्दीन अशरफ.

आयरलैंड टी-20 टीम

पॉल स्टीयरलिंग (कप्तान), जॉर्ज हेनरी डॉकरेल, एंड्रयू बलबिरने, पीटर चैस, एंड्रयू रॉबर्ट मैक्ब्रीन, स्टुअर्ट पोयंटर, बॉयड रंकिन, केविन ओ ब्रायन, लॉरकन जॉन टकर, जेम्स शैनन, सिमरनजीत सिंह, स्टुअर्ट रॉबर्ट थॉम्सन, हैरी टॉम टेक्टर.


कब-कब होगा मुकाबला ?

  • टी-20 सीरीज
  • पहला टी-20- आज
  • दूसरा टी-20- 23 फरवरी
  • तीसरा टी-20- 24 फरवरी

वन-डे सीरीज

  • 28 फरवरी- पहला वनडे
  • 02 मार्च-दूसरा वनडे
  • 05 मार्च-तीसरा वनडे
  • 08 मार्च- चौथा वनडे
  • 10 मार्च- पांचवा वनडे

टेस्ट क्रिकेट

  • 15 मार्च से 19 मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details