देहरादूनःउत्तराखंड में क्रिकेट को लेकर युवाओं के लिए बेहतर भविष्य देने की दिशा में बीसीसीआई बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इस दिशा में राज्य में क्रिकेट के लिए सुविधाएं जुटाने पर जल्द काम किया जाएगा. खबर है कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (uttarakhand cricket association) में बीसीसीआई निवेश करेगा. ताकि क्रिकेट की मूलभूत सुविधाओं को जुटाया जा सके.
प्रदेश में पिछले कुछ समय में क्रिकेट को लेकर काम होता हुआ दिखाई दिया है. इसमें उत्तराखंड को मान्यता देने की बात हो या फिर यहां पर क्रिकेट को बढ़ावा देने का विषय. हालांकि, राज्य में क्रिकेट को बेहद अच्छी स्थिति में नहीं लाया जा सका है. लेकिन, अब इसको लेकर धीरे-धीरे प्रयास आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः संतोष ट्रॉफी फुटबॉल में उत्तराखंड का शर्मनाक प्रदर्शन, तीनों मैच हारे, 28 गोल खाए
जानकारी है कि बीसीसीआई इसके लिए प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने को लेकर गंभीर है और इसके लिए भविष्य में करोड़ों रुपए के इन्वेस्ट की भी योजना है. इसके लिए जल्द प्रदेश में करीब 22 करोड़ रुपए के जरिए मैदान और टर्फ विकेट बनाए जाने तक की कोशिश की जा रही है. खास तौर पर पहाड़ी जिलों में भी क्रिकेट को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि क्रिकेट में युवाओं के रुझान के हिसाब से पहाड़ी जिलों के युवाओं को भी उनकी योग्यता के हिसाब से क्रिकेट में आगे बढ़ाया जा सके, इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना बेहद जरूरी है और इसके लिए अब बीसीसीआई की तरफ से जल्द प्रयास किए जाने की जानकारी है.