उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / jagte-raho

अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस - रुद्रपुर पुलिस

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के शुक्ला फॉर्म में गुरुवार देर रात एक अज्ञात शव मिला है. पुलिस की मानें तो अधेड़ नशे का आदी था. जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Jul 5, 2019, 5:22 PM IST

रुद्रपुरः कोतवाली क्षेत्र के शुक्ला फॉर्म में बीती देर रात एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात को रम्पुरा चौकी के शुक्ला फार्म के पास एक पेड़ के नीचे राहगीरों ने एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस की तलाशी में मृतक की जेब से नशे के इंजेक्शन भी मिले हैं.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में दो समुदाय आपस में भिड़े, मारपीट तक पहुंचा मामला

कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात कुछ लोगों ने शुक्ला फार्म के पास एक शव मिलने की सूचना दी थी. मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया गया है. मृतक की उम्र करीब 45 साल लग रही है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण नशे की ओवरडोज लग रहा है और तलाशी में मृतक की जेब से नशे के इंजेक्शन भी मिले हैं. फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details