उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / jagte-raho

शराब के पैसों को लेकर शुरू हुआ विवाद 'मौत' पर हुआ खत्म, पुलिस ने किया खुलासा

काशीपुर के श्मशान घाट पर शाहनवाज के हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही दोस्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी सलमान ने बताया कि शराब के पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था. जिस पर आरोपी ने शाहनवाज की ईंट से कुचलकर कर हत्या कर दी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jul 5, 2019, 10:03 PM IST

काशीपुरःश्मशान घाट पर युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. जिसमें आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी बरिंदरजीत सिंह.

बता दें कि बीते दो जुलाई की सुबह काशीपुर के किला मोहल्ला निवासी शाहनवाज का शव श्मशान घाट पर गंगे बाबा के पास खाली पड़े प्लॉट में मिला था. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ हीजांच में जुट गई थी.

ये भी पढ़ेंःग्रीन बोनस ना मिलने पर CM त्रिवेंद्र का बयान, बोले- नीति आयोग से है उम्मीद

इसी कड़ी में पुलिस ने छानबीन करते हुए घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले. साथ ही लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक शाहनवाज और उसके दोस्त सलमान को एक साथ देखा था. जिसके बाद पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें आरोपी सलमान ने घटना का सच उगल दिया.

ये भी पढ़ेंः BJP विधायक देशराज ने अपना सरनेम बदलने का लिया निर्णय, जानें क्या है वजह ?

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने और शाहनवाज ने पहले जमकर शराब पी थी. इस दौरान शराब में खर्च हुए पैसों को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के पैसे देने की जगह उसने शाहनवाज के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी. एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि सलमान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details