उधम सिंह नगर: जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय सख्त कदम उठाने जा रहा है. अब दुर्घटना होने पर पुलिस वाहन चालक और मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करेगी. पिछले दस दिनों में हुई दुर्घटनाओं में पुलिस ने तीन लोग पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें:स्टिंग मामले में रेखा आर्य ने ली हरीश रावत पर चुटकी, कहा- जैसी करनी वैसी भरनी
बता दें कि प्रदेश में सड़क हादसों के मामले में उधम सिंह नगर पहले नंबर पर है. ऐसे में इन दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के पुलिस महकमे और प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. पिछले 10 दिनों के भीतर तीन सड़क हादसों में पुलिस ने तीन लोगों पर आईपीसी की 304 में मुकदमा दर्ज किया है.
PHQ के आदेश पर मुकदमा दर्ज. वहीं, इस पूरे मामले में एसपी क्राइम प्रमोद कुमार का कहना है कि जिले में सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के आदेश पर वाहन चालक और मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. बीते 10 दिनों के अन्दर तीन एक्सीडेन्ट हो चुके हैं. ऐसे में चालक व वाहन मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किए गये हैं.