उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की के मुख्य मार्गों पर दौड़ रही खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, लाखों के नुकसान पर भी प्रशासन 'मौन'

By

Published : Nov 30, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 8:10 PM IST

रुड़की में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Illegal mining
Illegal mining

रुड़की: लंढौरा क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा कस्बे में मुख्य मार्गों पर दौड़ती खनन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों से लगाया जा सकता है. हालांकि, कभी कभार प्रशासनिक अधिकारी महज इतिश्री के लिए इक्का दुक्का वाहनों को सीज कर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का एहसास जरूर करा रहे हैं लेकिन खनन माफियाओं के कारनामों से राजस्व विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा है.

रुड़की के मुख्य मार्गों पर दौड़ रही खनन से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां.

लंढौरा क्षेत्र में सैकड़ों से अधिक ईंट भट्टे संचालित हैं. जिन पर रेत सप्लाई करने के लिए क्षेत्र में दर्जनों से अधिक खनन कारोबारी हैं. इन खनन कारोबारियों का मुख्य केंद्र गाधारोणा व बुक्कनपुर गांव है. जहां से राजस्व की भूमि से रेत उठाकर ईंट भट्टों को बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं.

पढ़ें-हरिद्वार: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि कई भट्टे स्वामी भी इस कारोबार में शामिल हैं. इस संबंध में कई बार गाधारोणा व बुक्कनपुर के ग्रामीण लिखित शिकायत भी कर चुके हैं, बावजूद इसके खनन कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. वहीं इस मामले को लेकर गाधारोना गांव के पूर्व प्रधान प्रेम गिरी का कहना है कि खनन माफिया गांव की बंजर भूमि से अवैध खनन कर रहे हैं. लेकिन कई बार अवगत करने के बाद भी प्रशासन-शासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details