रुड़की: लंढौरा क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा कस्बे में मुख्य मार्गों पर दौड़ती खनन से लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों से लगाया जा सकता है. हालांकि, कभी कभार प्रशासनिक अधिकारी महज इतिश्री के लिए इक्का दुक्का वाहनों को सीज कर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी का एहसास जरूर करा रहे हैं लेकिन खनन माफियाओं के कारनामों से राजस्व विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा है.
लंढौरा क्षेत्र में सैकड़ों से अधिक ईंट भट्टे संचालित हैं. जिन पर रेत सप्लाई करने के लिए क्षेत्र में दर्जनों से अधिक खनन कारोबारी हैं. इन खनन कारोबारियों का मुख्य केंद्र गाधारोणा व बुक्कनपुर गांव है. जहां से राजस्व की भूमि से रेत उठाकर ईंट भट्टों को बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं.