उत्तरकाशी:रविवार को आराकोट, बंगाण क्षेत्र के 13 गांव में आया जलप्रलय से हर कोई सहमा हुआ है. वहीं, उस मंजर को स्थानीय लोग भूल नहीं पा रहे हैं. आपदा के बाद से डीएम आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट मुस्तैदी से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में डटे हुए हैं.आपदा के बाद डीएम डॉ आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट ने स्वयं रेस्क्यू और खोज बचाव की कमान संभाले हुए हैं. जिसमें दोनों अधिकारियों को बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है.
गौर हो कि रविवार को जलप्रलय की खबर से जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था. हालांकि पहले दिन मौसम ने जिला प्रशासन के कदम रोक दिए. जिसके बावजूद भी डीएम डॉक्टर आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट के नेतृत्व में राहत खोज बचाव की टीमें रविवार रात को त्यूणी पहुंची थी. करीब 20 से 25 किमी पैदल दूरी तय कर दोनों अधिकारी आपदा प्रभावितो के गांव पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.