उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / headlines

उत्तरकाशी आपदा: ग्राउंड जीरो में डटे हैं DM चौहान और एसपी भट्ट, पीड़ितों की कर रहे हर संभव मदद - Uttarkashi Arakot Bangan Disaster

रविवार को जलप्रलय की खबर से जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था. हालांकि, पहले दिन मौसम ने जिला प्रशासन के कदम रोक दिए. जिसके बावजूद भी डीएम डॉ आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट के नेतृत्व में राहत खोज बचाव की टीमें रविवार रात को त्यूणी पहुंची थी. करीब 20 से 25 किमी पैदल दूरी तय कर दोनों अधिकारी आपदा प्रभावितो के गांव पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डाले हुए प्रशासन की टीम.

By

Published : Aug 22, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 3:04 PM IST

उत्तरकाशी:रविवार को आराकोट, बंगाण क्षेत्र के 13 गांव में आया जलप्रलय से हर कोई सहमा हुआ है. वहीं, उस मंजर को स्थानीय लोग भूल नहीं पा रहे हैं. आपदा के बाद से डीएम आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट मुस्तैदी से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में डटे हुए हैं.आपदा के बाद डीएम डॉ आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट ने स्वयं रेस्क्यू और खोज बचाव की कमान संभाले हुए हैं. जिसमें दोनों अधिकारियों को बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है.

गौर हो कि रविवार को जलप्रलय की खबर से जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए थे. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था. हालांकि पहले दिन मौसम ने जिला प्रशासन के कदम रोक दिए. जिसके बावजूद भी डीएम डॉक्टर आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट के नेतृत्व में राहत खोज बचाव की टीमें रविवार रात को त्यूणी पहुंची थी. करीब 20 से 25 किमी पैदल दूरी तय कर दोनों अधिकारी आपदा प्रभावितो के गांव पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

DM आशीष चौहान और एसपी पंकज भट्ट में देखने को मिली अच्छी अंडरस्टैंडिंग.

पढ़ें-उत्तरकाशी आपदा के बाद प्रशासन ने डोइवाला में जारी किया अलर्ट

उसके बाद आपदा प्रभावितों को बचाने के लिए हवाई रेस्क्यू और भूमि पर भी खोज बचाव का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हुआ. सोमवार तक आराकोट तक सड़क को दुरुस्त किया गया. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा टीमें ग्रामीणों की मदद के लिए मौके पर पहुंची. वहीं, माकुड़ी में सोमवार सुबह दोबारा खोज बचाव अभियान शुरू किया गया. वहीं कई गांव के पैदल मार्गों दुरस्त किया जा चुका है. प्रशासन की टीम हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है. वहीं दोनों ही अधिकारियों में अच्छी अंडरस्टैंडिंग देखने को मिली. जिससे राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है. साथ ही उनके प्रयासों को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है.

Last Updated : Aug 23, 2019, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details