उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

भाजपा के गढ़वाल संभाग का अनुसूचित जनजाति सम्मेलन आयोजित, प्रतिनिधियों ने रखी अपनी समस्याएं

scheduled tribe conference in vikasnagar विकासनगर में आज गढ़वाल संभाग का अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में जनजातीय प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:54 PM IST

भाजपा के गढ़वाल संभाग का अनुसूचित जनजाति सम्मेलन आयोजित

विकासनगर:भारतीय जनता पार्टी के गढ़वाल संभाग का अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधियों का सम्मेलन विकासनगर के नारो पुल पर एक रिसॉर्ट में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शिरकत की. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना था.

भाजपा के गढ़वाल संभाग का अनुसूचित जनजाति सम्मेलन आयोजित

सम्मेलन में मौजूद रहीं सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह:इस बीच टिहरी संसदीय क्षेत्र की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सभी समुदायों के लिए विकास की विभिन्न योजनाएं संचालित हैं. जिसके जरिए देश विकास की तरफ आगे बढ़ रहा है.

केन्द्र और राज्य सरकार लगातार योजनाओं का कर रही संचालन:जनजातीय समुदाय की जिला पंचायत देहरादून की अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि जनजातीय समुदाय से देश की प्रथम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं. जिस पर जनजातीय समुदाय को गर्व है. जनजातीय समुदाय के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार लगातार योजनाओं का संचालन कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 'चारधाम यात्रा' पर शुरू हुआ सियासी वॉर, आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस

जनजातीय प्रतिनिधियों ने रखी अपनी-अपनी समस्याएं:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि गढ़वाल संभाग के अनुसूचित जनजाति जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन हुआ है. जिसका उद्देश्य केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाना और लोगों को एक साथ जोड़ना है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जनजातीय प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. अपनी संस्कृति को संजोए रखना यह सबसे बड़ी पहचान है.

ये भी पढ़ें:देहरादून पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव, पदाधिकारियों और मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details