देहरादून:लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान किया गया. पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2014 में कुल मतदान प्रतिशत 61.67 फीसदी था. जबकि, इस बार सूबे में कुल मतदान प्रतिशत 61.50 फीसदी रहा. वहीं, साल 2014 के मुकाबले इस बार कुल मतदान प्रतिशत करीब 0.17 फीसदी कम रहा.
प्रदेश के पांचों सीटों पर लोकसभा चुनाव 2019 में सामान्य मतदाताओं में से कुल 61.50 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है. हालांकि, अभी प्रदेश में सर्विस वोटरों का आंकड़ा आना बाकी है. प्रदेश में सर्विस वोटरों की बात करें तो इस बार 90 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर है. इस मतदान में अगर सर्विस वोटर को भी जोड़ दिया जाए तो प्रदेश में पांचों सीटों पर कुल मतदान प्रतिशत का आंकड़ा 2014 लोकसभा चुनाव से थोड़ा ज्यादा रह सकता है. क्योंकि, साल 2014 में उत्तराखंड के पांचों सीटों पर कुल 62.15 फ़ीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 61.67 फीसदी सामान्य मतदाता और 0.48 फीसदी सर्विस मतदाता शामिल थे.
पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 0.17 फीसदी कम हुआ मतदान
प्रदेश के पांचों सीटों पर लोकसभा चुनाव 2019 में सामान्य मतदाताओं में से कुल 61.50 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है. हालांकि, अभी प्रदेश में सर्विस वोटरों का आंकड़ा आना बाकी है. प्रदेश में सर्विस वोटरों की बात करें तो इस बार 90 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर है.
लोकसभा चुनाव 2014 में मतदाताओं की संख्या
लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तराखंड के 5 लोकसभा सीटों पर कुल 71 लाख 27 हजार 57 सामान्य मतदाता थे. जिसमें से पांचों सीटों पर कुल 46 लाख 95 हजार पांच सौ 61 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. इसके साथ ही अगर सर्विस मतदाताओं को भी जोड़ दें तो प्रदेश के पांचों सीटों पर कुल 62.15 फ़ीसदी मतदान हुआ था.
- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 12,53,541 सामान्य मतदाताओं में से 65,6,934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. अल्मोड़ा सीट पर कुल मतदान की बात करें तो 2014 में इस सीट पर कुल 53.22 फ़ीसदी मतदान हुआ था.
- टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 13,52,614 सामान्य मतदाताओं में से 77,6,945 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था और अगर कुल मतदान की बात करें तो टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 57.50 फ़ीसदी मतदान किया गया था.
- नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर 16,10,811 सामान्य मतदाताओं में से 11,01,934 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था और अगर कुल मतदाताओं की बात करें तो नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 68.69 फ़ीसदी मतदान हुआ था.
- गढ़वाल लोकसभा सीट पर 12,67,218 सामान्य मतदाताओं में से 68,40,14 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था और अगर कुल मतदाताओं की बात करें तो गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 55.03 फ़ीसदी मतदान हुआ था.
- हरिद्वार लोकसभा सीट पर 16,42,873 सामान्य मतदाताओं में से 11,75,734 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था और अगर कुल मतदाताओं की बात करें तो हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 71.63 फ़ीसदी मतदान हुआ था.
लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं की संख्या
लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कुल 77 लाख 65 हज़ार 4 सौ 23 सामान्य मतदाता है. जिसमें से पांचों सीटों पर 47 लाख 75 हजार 5 सौ 17 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 23,86,648 पुरुष मतदाता 23,88,831 महिला मतदाता और 38 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है. जो कुल सामान्य मतदाताओं का 61.50 फीसदी है.
- टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 14,81,195 सामान्य मतदाताओं में से 86,3,513 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 43,0,882 पुरुष मतदाता, 43,2,624 महिला मतदाता और 7 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 58.30 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
- गढ़वाल लोकसभा सीट पर 13,21,343 सामान्य मतदाताओं में से 71,9,724 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 32,9,988 पुरुष मतदाता, 38,9,734 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है. गढ़वाल लोकसभा सीट पर 54.47 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
- अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 13,09,085 सामान्य मतदाताओं में से 67,8,327 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 30,9,747 पुरुष मतदाता, 36,8,578 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
- नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर 18.18,271 सामान्य मतदाताओं में से 12,48,892 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 64,4,548 पुरुष मतदाता, 60,4,339 महिला मतदाता और 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है. नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर 68.69 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
- हरिद्वार लोकसभा सीट पर 18,35,529 सामान्य मतदाताओं में से 12,65,061 मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें से 67,1,483 पुरुष मतदाता, 59,3,556 महिला मतदाता और 22 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 फ़ीसदी मतदान हुआ है.