उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / elections

हरिद्वार सीट से चुनाव मैदान में उतरे युवा प्रत्याशी की अनोखी कहानी, दांव पर लगाई सारी जमा पूंजी

दरअसल, हम आपको हरिद्वार लोकसभा सीट से यूकेडी डेमोक्रेटिक के टिकट पर चुनाव लड़ रहे  त्रिबिरेन्द्र सिंह रावत की कहानी बता रहे हैं. खुद को बेरोजगार बताने वाले त्रिबिरेन्द्र इससे पहले कई होटल और रेस्टोरेंट्स में वेटर और सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुके हैं.

यूकेडी उम्मीदवार त्रिबिरेंद्र सिंह

By

Published : Apr 9, 2019, 7:33 PM IST

हरिद्वार: इस लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे यूकेडी के उम्मीदवार की कहानी बड़ी दिलचस्प है. एक तो उनका नाम त्रिबिरेन्द्र सिंह रावत है जो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बिल्कुल मिलता-जुलता है और दूसरा वह मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र डोइवाला से आते हैं. यही नहीं चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत से कमाई हुई सारी जमा पूंजी भी दांव पर लगा दी है.

हरिद्वार लोकसभा सीट से यूकेडी डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार त्रिबिरेंद्र सिंह रावत.

दरअसल, हम आपको हरिद्वार लोकसभा सीट से यूकेडी डेमोक्रेटिक के टिकट पर चुनाव लड़ रहे त्रिबिरेन्द्र सिंह रावत की कहानी बता रहे हैं. खुद को बेरोजगार बताने वाले त्रिबिरेन्द्र इससे पहले कई होटल और रेस्टोरेंट्स में वेटर और सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुके हैं.

पढ़ें-निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी, गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए 234 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

त्रिबिरेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि उन्होंने आजीविका के लिए कई जगह होटल और ढाबों में काम किया है और अब अपनी मेहनत की पाई-पाई जोड़कर चुनावी दंगल में उतरे हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव बहुत बड़ा चुनाव होता है और इसके माध्यम से वह लोग चुने जाते हैं जो देश के लिए पॉलिसी बनाते हैं. लेकिन वहां कोई भी आम व्यक्ति नहीं पहुंच पाता.

यूकेडी डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार त्रिबिरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वह चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं, ताकि इस चुनाव में आम आदमी का भी नेतृत्व रहे. इसके अलावा उनके चुनाव लड़ने से युवाओं को भी प्ररेणा मिलेगी और भविष्य में वह भी चुनाव मैदान में उतकर देश की संसद तक पहुंचने के लिए जोर लगाएंगे. ताकि देश का आम व्यक्ति की आवाज संसद में भी बुलंद हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details