देहरादून:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशी सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों द्वारा किए गए पोस्ट पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, देहरादून के जिलाधिकारी एसए मरुगेशन ने कहा कि अगर कोई प्रत्याशी बिना अनुमति अपने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का प्रचार करता है तो निर्वाचन आयोग आवश्यक कार्रवाई करेगा.
बता दें कि टिहरी लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी प्रत्याशी अलग-अलग तरीके से अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जिसमें प्रत्याशियों द्वारा सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा रहा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग भी पूरी तरह सतर्क हो गया है. अगर कोई भी प्रत्याशी बिना अनुमति सोशल मीडिया पर पोस्ट करता तो उसपर निर्वाचन आयोग आवश्यक कार्रवाई करेगा.