रामनगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने रामनगर पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को दोहरे चरित्र वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि कहती कुछ है और करती कुछ है. हालांकि, इस जनसभा में तीरथ सिंह रावत मौजूद नहीं थे.
मंगलवार को रामनगर में चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार में नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ही देश के लिए एकमात्र विकल्प है. सीएम ने कहा कि बीजेपी देश की 125 करोड़ आबादी की पार्टी है. जो देश की एकता अखंडता और संप्रभुता पर विश्वास रखती है. यह आमजनता की पार्टी है.