उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कॉपर रोल की चपेट में आया केबल फैक्ट्री का मजदूर, मौत

स्पेशल केबल फैक्ट्री में काम कर रहा मजदूर की कॉपर रोल के नीचे दब जाने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जांच की जा रही है.

कॉपर रोल के नीचे दब जाने से मजदूर की मौत.

By

Published : Jul 10, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 7:08 PM IST

रुद्रपुर: सिडकुल में स्थित स्पेशल केबल फैक्ट्री में बुधवार को कॉपर रोल के नीचे दब जाने से एक श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में फैक्ट्री के अन्य श्रमिक घायल को अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान श्रमिक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:तमंचे पर डिस्कोः विधायक चैंपियन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, देहरादून के थाने में दी गई तहरीर

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 5 बजे अनिकेत फैक्ट्री में काम कर रहा था. तभी अचानक कॉपर का एक रोल नीचे खड़े अनिकेत के उपर गिर गया. जिसके बाद अन्य श्रमिक अनिकेत को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मजदूर मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है.

कॉपर रोल के नीचे दब जाने से मजदूर की मौत.

श्रमिकों ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा श्रमिकों को सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए हैं. जिसके चलते काम करते समय कॉपर रोल की चपेट में आने से अनिकेत के सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़े:ऑपरेशन डेयर डेविल: बर्फीले पहाड़ का सीना चीर ITBP जवानों ने यूं पूरा किया था रेस्क्यू, देखें VIDEO

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु शाह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

Last Updated : Jul 10, 2019, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details