रुद्रपुर: सिडकुल में स्थित स्पेशल केबल फैक्ट्री में बुधवार को कॉपर रोल के नीचे दब जाने से एक श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में फैक्ट्री के अन्य श्रमिक घायल को अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान श्रमिक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:तमंचे पर डिस्कोः विधायक चैंपियन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, देहरादून के थाने में दी गई तहरीर
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 5 बजे अनिकेत फैक्ट्री में काम कर रहा था. तभी अचानक कॉपर का एक रोल नीचे खड़े अनिकेत के उपर गिर गया. जिसके बाद अन्य श्रमिक अनिकेत को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मजदूर मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है.