रुद्रपुर: किच्छा पवन फार्म में पिछले एक सप्ताह से लकड़ी तस्करों द्वारा बड़ी संख्या में पेड़ों को अपना निशाना बनाया जा रहा है. लकड़ी तस्करों द्वारा अब तक फार्म से लाखों रुपये के पापुलर की लकड़ी को काटकर चुराया जा चुका है. पापुलर के पेड़ राजस्व विभाग की जमीन पर हैं. वहीं अधिकारी लकड़ी चोरों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
विधानसभा चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता का फायदा अब जनपद के तस्कर उठा रहे हैं. आलम ये है कि कुछ दिनों से रात में राजस्व विभाग की जमीन पर बड़ी संख्या में हरे पेड़ माफियाओं द्वारा काट दिए गए हैं. तहसील प्रशासन को इसकी कानों कान खबर तक नहीं लगी. मामला किच्छा तहसील क्षेत्र के पवन फार्म का है.
यहां पर अज्ञात लकड़ी तस्करों द्वारा कुछ दिनों में पांच सौ से अधिक पेड़ काट कर चुरा लिये गए हैं. जब तहसील प्रशासन को इस बात की सूचना मिली तो हड़कम्प मच गया. अब तक तस्कर लाखों का माल उड़ा चुके हैं. इससे पूर्व भी तस्करों द्वारा कई बार राजस्व क्षेत्र में पापुलर के पेड़ों को अपना निशाना बनाते हुए सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा चुका है.