उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

किच्छा पवन फार्म से लकड़ी तस्करों ने काट डाले पापुलर के 500 पेड़, राजस्व विभाग बेखबर - रुद्रपुर लकड़ी तस्कर समाचार

किच्छा पवन फार्म में पापुलर के पेड़ इन दिनों लकड़ी तस्करों के निशाने पर हैं. उधम सिंह नगर के लकड़ी तस्कर कुछ ही दिनों में पापुलर के 500 से ज्यादा पेड़ काट चुके हैं. राजस्व विभाग की जमीन पर से पापुलर के पेड़ काटने से विभाग के कर्मचारी भी शक के दायरे में हैं.

Rudrapur Wood Smuggler News
लकड़ी तस्करों का आतंक

By

Published : Jan 12, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 12:37 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा पवन फार्म में पिछले एक सप्ताह से लकड़ी तस्करों द्वारा बड़ी संख्या में पेड़ों को अपना निशाना बनाया जा रहा है. लकड़ी तस्करों द्वारा अब तक फार्म से लाखों रुपये के पापुलर की लकड़ी को काटकर चुराया जा चुका है. पापुलर के पेड़ राजस्व विभाग की जमीन पर हैं. वहीं अधिकारी लकड़ी चोरों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

विधानसभा चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता का फायदा अब जनपद के तस्कर उठा रहे हैं. आलम ये है कि कुछ दिनों से रात में राजस्व विभाग की जमीन पर बड़ी संख्या में हरे पेड़ माफियाओं द्वारा काट दिए गए हैं. तहसील प्रशासन को इसकी कानों कान खबर तक नहीं लगी. मामला किच्छा तहसील क्षेत्र के पवन फार्म का है.

पॉपुलर के पेड़ों की चोरी

यहां पर अज्ञात लकड़ी तस्करों द्वारा कुछ दिनों में पांच सौ से अधिक पेड़ काट कर चुरा लिये गए हैं. जब तहसील प्रशासन को इस बात की सूचना मिली तो हड़कम्प मच गया. अब तक तस्कर लाखों का माल उड़ा चुके हैं. इससे पूर्व भी तस्करों द्वारा कई बार राजस्व क्षेत्र में पापुलर के पेड़ों को अपना निशाना बनाते हुए सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: देह व्यापार में तीन महिलाओं समेत 6 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने होटल किया सील

एडीएम नजूल ललित नारायण मिश्र ने बताया कि किच्छा तहसील क्षेत्र में राजस्व की जमीन पर खड़े पापुलर के पेड़ों को काटने का मामला संज्ञान में आया है. किच्छा एसडीएम को मामले की जांच सौंपी गई है. एसडीएम को आरोपी लकड़ी तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

इस काम आती है पापुलर की लकड़ी:पॉपुलर की लकड़ी से क्रिकेट का बल्ला, विकेट, कैरमबोर्ड, उसकी गोटी, दियासलाई आदि सामान बनाया जाता है. पापुलर से प्लाइवुड भी बनाई जाती हैं. पापुलर की लकड़ी इन दिनों 500 से 800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है. पापुलर को दोहरा लाभ वाला पेड़ माना जाता है. इसे खेतों के किनारे लगाया जाता है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details