रुद्रपुर: जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने फांसी लगा ली. परिजनों ने महिला को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें:पोस्टर-बैनर को लेकर शुरू हुई सियासी जंग
जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैम्प थाना आजाद नगर निवासी मृतक महिला का पति सतेंद्र सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है. मृतका का पति अपने ससुर के साथ रात में बाहर घूमने गया हुआ था. घर में उसकी 30 साल की पत्नी गिरिशा और तीन बच्चे ही थे. इसी बीच महिला ने किसी बात से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली.