उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को जमकर पीटा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार - Rudrapur News

ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के विवेक नगर में बच्चा चोरी के आरोप में कुछ महिलाओं ने एक महिला को बुरी तरह पीट दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने क्षेत्र में मुनादी कर भीड़ को हटाया.

बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को जमकर पीटा

By

Published : Sep 6, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 8:20 PM IST

रुद्रपुर: जिले में बच्चा चोरी के आरोप में मार पिटाई के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ताजा मामला ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से सामने आया है जहां एक महिला को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने जमकर पीटा. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कैम्प पुलिस को तहरीर देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है.

बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को जमकर पीटा

ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के विवेक नगर में बच्चा चोरी के आरोप में कुछ महिलाओं ने एक महिला को बुरी तरह पीट दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने क्षेत्र में मुनादी कर भीड़ को हटाया. जिसके बाद जाकर कही मामला शांत हुआ.

पढ़ें-सावधान! दूध की जगह पी रहे हैं सफेद जहर, हो सकता है कैंसर जैसी घातक बीमारी

दरअसल, 2 सितंबर की रात को विवेक नगर के रहने वाले राहुल राय को आजाद नगर के रहने वाले युवक शोभित ने पीट दिया था. इस दौरान राहुल राय के पेट में गम्भीर चोट आई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें डॉक्टरों ने डेढ़ लाख का खर्च बताया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे राहुल की मां शोभित के घर पहुंची. जब वह शोभित के घर से बाहर निकल रही थी तभी वहां भीड़ ने राहुल की मां को बच्चा चोरी के आरोप में पीटना शुरू कर दिया.

पढ़ें-कोरोनेशन अस्पताल के चार डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह

जिसके बाद घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बमुश्किल पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया.वहीं मामले में पीड़ित महिला ने कैम्प पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. ट्रांजिट कैम्प एसओ बीड़ी जोशी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बच्चा चोरी की कोई भी घटना सामने नहीं आई है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति देखने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे.

Last Updated : Sep 6, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details