रुद्रपुर:चीन में संपन्न हुए विश्व पुलिस ओलंपिक खेलों में दम दिखाने वाले वेट लिफ्टर मुकेश पाल शनिवार को रुद्रपुर पहुंचे. जहां जिले के तमाम अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान अधिकारियों ने वेट लिफ्टर मुकेश पाल को भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. रुद्रपुर पहुंचे वेट लिफ्टर मुकेश पाल ने ओलंपिक खेलों के अनुभवों को साझा करते हुए ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. वेट लिफ्टर मुकेश ने बताया कि चीन में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम में भारतीय खिलाड़ियों को खाने के मामले में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने ब्रेड के साथ दही और मक्खन खाकर प्रतिभाग किया. जिसके कारण वे गोल्ड मेडल हासिल नहीं कर सके.
चीन के चैगड़ू में आयोजित वर्ल्ड पुलिस ओलंपिक गेम्स में भारत के एकमात्र पावर लिफ्टर मुकेश पाल ने कांस्य पदक झटका था. जिसके बाद शनिवार को मुकेश पाल रुद्रपुर पहुंचे. रुद्रपुर में जिले के कप्तान बरिंदर जीत सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान अधिकारियों ने वेट लिफ्टर मुकेश पाल की जमकर सराहना की. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि चीन में 8 अगस्त से 15 अगस्त तक वर्ल्ड पुलिस ओलंपिक गेम्स हुए थे. जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन पावर लिफ्टर मुकेश पाल ने कांस्य पदक जीता.
पढ़ें-उत्तराखंडः पंचायत एक्ट में संशोधन सरकार के लिए बना गले की फांस, कोर्ट ने भी जवाब मांगा