उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अधिकारियों के नाक के नीचे हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन,बस स्टैंड पर अब तक चस्पा हैं राजनीतिक दलों के पोस्टर - आचार संहिता

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से देशभर  में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. लेकिन 2 हफ्ते से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी रुद्रपुर में आदर्श आचार संहिता पालन नहीं किया जा रहा है.

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन.

By

Published : Mar 25, 2019, 12:08 AM IST

रुद्रपुर:लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. लेकिन 2 हफ्ते से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी रुद्रपुर में आदर्श आचार संहिता पालन नहीं किया जा रहा है. यहां बस स्टैंड पर अब भी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के तस्वीर वाले पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं.

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन.

उधम सिंह नगर में आदर्श आचार संहिता का पालन किस तरह से किया जा रहा है इसकी बानगी जिला मुख्यालय रुद्रपुर में देखने को मिल रही है. पुरानी तहसील के पास नगर निगम क्षेत्र में बने बस स्टैंड पर अब भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छता अभियान के बैनर लगे हुए हैं. जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो भी लगी हुई है. जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. बावजूद इसके किसी भी अधिकारी द्वारा इसे हटाने की जहमत नहीं उठाई गई.

हालांकि, अधिकारियों के दफ्तर बस स्टैंड से चंद कदमें की दूरी पर है. बावजूद इसके बस स्टैंड पर आज भी बैनर और पोस्टर ज्यो के त्यों लगे हुए है. ऐसे में जब आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन जिला मुख्यालय में ही हो रहा है तो जिले के अन्य क्षेत्रों का क्या हाल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details