उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आज चंपावत में गरजेंगे योगी, सीएम धामी के लिए 3 घंटे करेंगे प्रचार - यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चंपावत उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सबसे फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए मैदान में उतारने का फैसला लिया है. योगी आज यानी 28 मई को चंपावत के टनकपुर में चुनावी रैली करेंगे.

yogi election campaign news
योगी प्रचार समाचार

By

Published : May 27, 2022, 1:40 PM IST

Updated : May 28, 2022, 6:14 AM IST

चंपावत:जैसे-जैसे चंपावत उपचुनाव के मतदान की तारीख 31 मई नजदीक आती जा रही है, भारतीय जनता पार्टी का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में आज 28 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टनकपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

योगी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने चंपावत में डेरा डाल दिया है. आज 28 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में टनकपुर में एक जनसभा को संबोधित कर वोट मांगेंगे. चंपावत के बीजेपी जिला अध्यक्ष शिवचंद्र पाठक ने बताया कि योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम आ चुका है.

तीन घंटे चंपावत में रहेंगे योगी: कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 28 मई को सुबह 11:00 बजे स्टेडियम में उतरेगा. उसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए योगी का काफिला गांधी मैदान पहुंचेगा. गांधी मैदान में योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ के कुल 3 घंटे के चंपावत विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हैं. बीजेपी को उम्मीद है कि योगी के चुनाव प्रचार से सीएम धामी को चुनाव में मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Champawat by-election: महिला वोटर्स को साधने में जुटी बीजेपी, रेखा आर्य ने चंपावत में डाला डेरा

कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी का किया था प्रचार: फरवरी 2022 में जब उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव हुए थे तो बीजेपी ने ऋतु खंडूड़ी को यमकेश्वर की जगह कोटद्वार से उम्मीदवार बनाया था. ऋतु के लिए मुकाबला बहुत कठिना माना जा रहा था. मतदान से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी के समर्थन में रैली को संबोधित किया था. योगी की रैली के बाद ऋतु की चुनावी स्थिति अचानक बदली और वो चुनाव जीत गईं.

चंपावत में रेखा आर्य ने डाला डेरा: वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के उपचुनाव की बात करें, तो भाजपा ने पूरी तरह से महिला मतदाताओं को रिझाने की योजना बनाई है. यही कारण है कि धामी सरकार 2.0 की एकमात्र महिला मंत्री रेखा आर्य आचार संहिता लागू होने के बाद लगातार चंपावत विधानसभा के बनबसा और अन्य इलाकों में डेरा डाले हुई हैं. भाजपा के पदाधिकारियों की मानें तो कुमाऊं मंडल में अच्छी पकड़ और इसके साथ ही महिला वोटर्स को साधने के लिए भाजपा संगठन ने महिला मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों को ड्यूटी दी है.
पढ़ें-किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया को नैनीताल HC से मिली जमानत, कोच्चि पुलिस ने किया रिहा

चंपावत विधानसभा उपचुनाव चुनाव की बात करें तो भाजपा संगठन और पार्टी हाईकमान ने भाजपा सरकार के मंत्रियों से लेकर संगठन के पदाधिकारियों तक की ड्यूटी लगाई है. लेकिन धामी सरकार की महिला मंत्री जिस प्रकार से विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार में लगी हैं, उससे कहीं न कहीं लगता है कि भाजपा विधानसभा 2022 के परिणामों को देखते हुए महिला मतदाताओं के बीच अपनी पैठ नहीं छोड़ना चाहती है, क्योंकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.

Last Updated : May 28, 2022, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details