उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

SSP के पीआरओ और स्टेनो पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, सोशल मीडिया में वायरल हुआ लेटर - SSP Barinder Jeet Singh

इन दिनों रुद्रपुर में गोपनीय पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हलचल बढ़ गई है. इस गोपनीय पत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने जिला मुख्यालय में तैनात दो पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

unidentified-person-accused-two-policemen-of-taking-money-in-lieu-of-transfer
अज्ञात व्यक्ति ने SSP के PRO और स्टेनो पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

By

Published : Jan 19, 2020, 7:01 PM IST

रुद्रपुर: जिला मुख्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक अज्ञात व्यक्ति ने गोपनीय पत्र के माध्यम से गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आरोप है कि एसएसपी के पीआरओ ओर स्टेनो मिल कर ट्रांसफर के नाम पर खूब पैसे की उगाही कर रहे हैं

अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये गोपनीय पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हलचल बढ़ गई है. इस गोपनीय पत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने जिला मुख्यालय में तैनात दो पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पत्र में कहा गया है कि एसएसपी के पीआरओ के पद पर तैनात सिपाही व स्टेनो जिले में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं. ये दोनों दारोगा और सिपाहियों को मनचाही पोस्टिंग देने के एवज में मोटा पैसा वसूल रहे हैं.

SSP के PRO और स्टेनो पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप.

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की पीएम मोदी से मुलाकात, उत्तराखंड आने का दिया न्योता

पत्र में कहा गया है कि दोनों कर्मचारी पिछले लंबे समय से उधम सिंह नगर जिले में तैनात हैं. गोपनीय पत्र में अज्ञात व्यक्ति ने अधिकारियों से इन दोनों पुलिसकर्मियों की संपत्ति की जांच की मांग की है. इसके साथ ही दोनों के ट्रांसफर की भी मांग पत्र में की गई है. इसके अलावा पत्र में कहा गया है कि ये दोनों अधिकारियों को ईमानदार पुलिसकर्मियों के बारे में गलत फीड बैक देते हैं.

वायरल पत्र

पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित

वायरल हो रहे इस गोपनीय पत्र के बारे में बताते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस मुख्यालय की तरफ से जांच के आदेश दिए गए हैं, जोकि चल रही है. उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी या पुलिसकर्मी को बदनाम करने के लिए इस तरह का पत्र अधिकारियों को भेजा जा रहा.ट्रांसफर के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये एक गोपनीय प्रक्रिया है. इसके बावजूद भी अगर इस तरह का कोई मामला सामने आता है और उसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details