रुद्रपुर:एनएच 74 पर सोमवार सुबह दानपुर के पास काशीपुर से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी चार महिलाओं को रौंद दिया. घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि चारों महिलाएं मजदूर थीं और काम पर जा रही थीं. इस दौरान ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, घटना के बाद हाई-वे पर जाम लग गया और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.