उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सड़क किनारे खड़ी चार महिलाओं को ट्रक ने रौंदा, दो की दर्दनाक मौत - road accident in rudrapur

एनएच 74 पर दानपुर के पास काशीपुर से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी चार महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक ने चार महिलाओं को रौंदा.

By

Published : May 27, 2019, 12:58 PM IST

Updated : May 27, 2019, 5:43 PM IST

रुद्रपुर:एनएच 74 पर सोमवार सुबह दानपुर के पास काशीपुर से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी चार महिलाओं को रौंद दिया. घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्रक ने चार महिलाओं को रौंदा.

बता दें कि चारों महिलाएं मजदूर थीं और काम पर जा रही थीं. इस दौरान ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, घटना के बाद हाई-वे पर जाम लग गया और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें:हाई-वे पर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो की मौत, एक गंभीर

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया और ट्रक को कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में यूपी के बिलासपुर की रहने वाली डोली और पुनिता की मौत हो गई. जबकि फूलो देवी और खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई. साथ ही पुलिस ने कहा कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.

Last Updated : May 27, 2019, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details